October 22, 2025 - 1:48 AM

October 22, 2025 - 1:48 AM

‘पहले पैसे दो, फिर बिजली लो’ की बंदिश से बिजली उपभोक्ताओं को राहत’

'पहले पैसे दो, फिर बिजली लो' की बंदिश से बिजली उपभोक्ताओं को राहत'
1 minute read

Rajasthan: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, स्मार्ट मीटर सब्सिडी व्यवस्था में बड़ा बदलाव, जानें कैसे मिलेगा फायदा,स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए पहले मीटर रिचार्ज (प्रीपेड) कराना जरूरी नहीं होगा। केंद्र सरकार ने स्मार्ट मीटर की सब्सिडी व्यवस्था में राहत दी है।केंद्र ने सब्सिडी के लिए स्मार्ट मीटर को पहले प्रीपेड करने के प्रावधान को बदला,अब बिजली उपभोगताओ के लिए राहत खबर,राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य 143,41,892 है,सबसे ज्यादा अजमेर डिस्कॉम में लगने स्मार्ट मीटर |

प्रीपेड कराओ या नहीं फिर भी मिल जाएगी सब्सिडी की दो तिहाई राशि

पहले पैसे दो, फिर बिजली लो’ की बंदिश से बिजली उपभोक्ताओं को राहत,स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए पहले मीटर रिचार्ज (प्रीपेड) कराना जरूरी नहीं होगा। केंद्र सरकार ने स्मार्ट मीटर की सब्सिडी व्यवस्था में राहत दी है। अब सब्सिडी की दो तिहाई राशि पहले ही मिल जाएगी, भले ही उपभोक्ता मीटर प्रीपेड कराए या नहीं। एक तिहाई राशि तब रिलीज करेंगे, जब मीटर को प्रीपेड मोड में बदल देंगे। ऐसे में ‘पहले पैसे दो, फिर बिजली लो’ वाली बंदिश से उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिल गई है। अभी प्रदेश में सालाना 50 हजार करोड़ रुपए की बिलिंग हो रही है। पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्मार्ट मीटर को प्रीपेड करने को लेकर कहा था कि प्रीपेड विकल्प शुरू होने पर ही सब्सिडी मिलेगी। अब इससे राहत दी गई है।

संबंधित खबरें :-
ई-मित्र TOTP लॉग इन-SSO ID लॉग इन हेतु अनिवार्य किए जा रहे मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन(TOTP) संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया

राज्यों में स्मार्ट मीटर की स्थिति

प्रदेशलक्ष्यमीटर लगे
राजस्थान1.43,41,8924,25,890
उत्तरप्रदेश2.85,26,73020,56,651
मध्यप्रदेश1,34,29,20622,83,952
बिहार26,07,15320,56,651
गुजरात1,67,87,58722,30,771
छत्तीसगढ़61,79,47923,59,647
महाराष्ट्र2,40,04,86650,03,171
हिमाचल प्रदेश28,41,9084,64,455

कुल सब्सिडी 496 करोड़ रुपए

पहले पैसे दो, फिर बिजली लो’ की बंदिश से बिजली उपभोक्ताओं को राहत,केन्द्र सरकार सब्सिडी के रूप में 900 रुपए प्रति मीटर देगी, जो करीब 496 करोड़ रुपए होगी।

प्रीपेड़ करने के बाद ही एक तिहाई राशि यानी 165 करोड़ रुपए मिलेंगे।

एक मीटर की लागत 7500 से 9000 रुपए है। इसमें सिंगल व थ्री फेज एचटी व अन्य श्रेणी शामिल है।

किस डिस्कॉम में कितने लगेंगे मीटर
डिस्कॉममीटरलागतअभी लगाए
जयपुर47.63 लाख3138 करोड़2.13 लाख
अजमेर54.32 लाख3663 करोड़1.57 लाख
जोधपुर40.80 लाख2877 करोड़0.55 लाख
संबंधित खबरें :-
IRCTC Tatkal Ticket Booking New Rules 2025: जुलाई से बदल जाएंगे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जानें कैसे करें आधार को IRCTC  अकाउंट से लिंक?

स्मार्ट मीटर का आम जनता में विरोध

पहले पैसे दो, फिर बिजली लो’ की बंदिश से बिजली उपभोक्ताओं को राहत,स्मार्ट मीटर को लगाने को लेकर आम जनता में है विरोधाभास ,सरकार की स्मार्ट मीटर योजना का राज्य स्तर चल रहा है कार्य,राज्य की आम जनता स्मार्ट मीटर योजना लेके है परेशान,कहीं जगह हो रहा इसका बहिष्कार,लोगो को संका है की इस योजना से आम जन के साथ बिजली विभाग करेगा मन मानि |

For All Latest Updates