ई-मित्र TOTP लॉग इन-प्रिय कियोस्क धारक, दिनांक 01 जुलाई 2025 से ईमित्र लॉग इन पर प्राप्त होने वाले OTP को पूर्णतया बंद किया जा रहा है|उक्त दिनांक से आपको SSO पर TOTP का ऑप्शन मिलेगा| अत: आपको कल से TOTP के माध्यम से ही ईमित्र लॉग इन करना होगा| संलग्न गाइडलाइन में SSO TOTP कॉन्फ़िगर करने की प्रक्रिया दी गयी है| इस गाइडलाइन को ध्यानपूर्वक देखे ! जब भी आपकी SSO लॉग इन पर TOTP का ऑप्शन आयें तो यह प्रक्रिया अपनाएं |
गूगल ऑथेंटिकेशन डाउनलोड
सबसे पहले निम्न लिंक से Google Authenticator डाउनलोड करें |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.authenticator2
- गूगल ऑथेंटिकेशन डाउनलोड-(Google Authenticator डाउनलोड) एंव इंस्टॉल होने के बाद aap को ओपन करें एंव “Get Started” पर क्लिक करें |
- इसके बाद Google authenticator आपकी Email ID से लॉगिन करने का विकल्प प्रदर्शित करेगा। यहां आपके मोबाइल में वर्तमान में gmail पर चल रही सभी Email ID का विकल्प मिलता है। इसीलिए “Continue as…” से पहले ध्यान से चेक कर ले कि संबंधित Email ID ही आपकी व्यक्तिगत एवं ऑफिशियल EMAIL ID हैं। यदि दूसरी कोई Email ID प्रदर्शित हो रही है तो EMAIL ID के दाई तरफ down ऐरो का चिन्ह पर क्लिक करके सही Email ID चुने।
- इसके पश्चात “Continue as….” पर क्लिक करें। अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर “add a code” नाम की नीले रंग की पट्टिका प्रदर्शित होती नजर आएगी, जिस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात “add an authenticator code” वाली स्क्रीन आएगी , जिसमें नीचे “Scan a QR code” पर क्लिक करना हैं।
- अब किसी अन्य मोबाइल या कम्प्यूटर पर आप अपनी SSO ID से लॉगिन कीजिए एवं लॉगिन पर जो QR कोड प्रदर्शित होता है, उसको अपने मोबाइल के ” Scan QR code” द्वारा स्कैन कीजिए।

ई-मित्र TOTP लॉग इन प्रक्रिया
- ई-मित्र TOTP लॉग इन-आप अपनी SSO ID से लॉगिन कीजिए एवं लॉगिन पर जो QR कोड प्रदर्शित होता है, उसको अपने मोबाइल के ” Scan QR code” द्वारा स्कैन कीजिए।
- स्कैन पश्चात SSO ID पर QR कोड वाली स्क्रीन पर “Continue” पर क्लिक करें। अब यहां TOTP मांगा जाएगा।

- अब आप अपने मोबाइल के Google authenticator app में प्रदर्शित हो रहे 6 अंकों के कोड को SSO ID में मांगे जा रहे कोड के स्थान पर डाले।
- आपका मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का कार्य पूर्ण हुआ ।
TOTP पंजीकरण के बाद
ई-मित्र TOTP लॉग इन-हर बार ई-मित्र लॉग इन के समय आपको TOTP डालना होगा जो मोबाइल ऐप में दिखेगा | TOTP (Time-based One-Time Password) MFA आपके डिजिटल पहचान (SSOID/पासवर्ड) को अधिक सुरक्षित बनाता है। इसमें OTP एक मोबाइल ऐप (जैसे Google Authenticator, Microsoft Authenticator, आदि) से जनरेट होता है जो समय के साथ(हर 10 Sec .) में बदलता रहता है।