Ahmedabad Plane Crash, अहमदाबाद विमान हादसा जिसमें ANI ने बताया है की विमान में 242 लोग सवार थे,अहमदाबाद से लन्दन जा रहा था टेक ऑफ के दौरान हुआ बड़ा हादसा ,बोईंग-787 AIR INDIA प्लेन था 1.38 PM के समय यह प्लेन हादसा हुआ है,धुंए का गुबार राहत और बचाव का काम जारी, रेस्क्यू के लिए NDRF की 6 टीम भेजी गई ,दिल्ली से DGCA टीम अहमदाबाद के लिए रवाना | एयर इंडिया का विमान उडान भरते ही हादसा हो गया | यह एयर इंडिया का विमान 11 साल पुराना है | विमान हादसे में 250 से अधिक लोगो के मारे जाने की जानकारी सामने आरही है अभी कोई अधिकारिक सुचना नही आई है
DD NEWS : https://www.youtube.com/watch?v=SdIByvCDaEE DECODE with Sudhir Chaudhary Full Episode: Ahmedabad में बड़ा विमान हादसा | Air India Plan Crash। 12 |
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश
गुजरात से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर निकल के आरही है | अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक यात्री प्लेन क्रैश हो गया | शुरुआती जानकारी के मुताबिक,टेकऑफ के समय हुआ हादसा ,विमान में 242 लोग सवार थे | यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया,जिससे पूरे एरिया में दहशत फ़ैल गई यह विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनग्रस्त हो गया है |
एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलायन नंबर(1800 5691 444)
अहमदाबाद पुलिस और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी जारी किया नंबर (उड्डयन मंत्रालय-011-24610843,अहमदाबाद पुलिस-07925620359)

एयर इंडिया ने विमान हादसे की X पे दी जानकारी
Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटना में शामिल थी। इस समय, हम विवरणों का पता लगा रहे हैं और हमारे एक्स हैंडल पर जल्द से जल्द आगे की अपडेट साझा करेंगे।
टेकऑफ के दो मिनट बाद ही क्रैश हुआ प्लेन
Ahmedabad Plane Crash-DGCA ने बताया की विमान में क्रूू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे,विमान में 169 भारतीय नागरिक और ब्रिटेन के 53 नागरिक सवार थे, 7 लोग पुर्तगाल के नागरिक थे 1 नागरिक कनाडा का था, 12 क्रू मेम्बर प्लेन में थे | गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजयरुपानी इस विमान में सवार थे | विमान के टेकऑफ के बाद 1.38 PM के समय यह प्लेन हादसा हुआ है एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है | लंदन जा रहा यह विमान जब शहर के मेघानी नगर इलाके के पासपहुंचा,तब हादसे का शिकार हो गया| इलाके में अचानक हुए धमाके और आसमान में उठते धुंए के गुबारे ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया | आस-पास की बिल्डिंग को भी भारी नुकशान पंहुचा है इससे चिंता और बढ गई है प्लेन डॉक्टरों के हॉस्टल पा जा गिरा |

गृहमंत्री अमित शाह ने ली ये जानकारी
अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास प्लेन क्रैश की घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से बातचीत की और सभी जरुरी मदद का भारोसा दिया है तथा सभी नागरिको की सुरक्षित बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य किए जाये |
दुर्घटना से ठीक पहले पायलट ने ATC को भेजा था ‘मेडे कॉल’ जानिए क्या होता है यह ?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 यह विमान लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उडान भरा था | उडान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया |
मेडे(MAYDAY) कॉल एक अंतरराष्ट्रिय आपातकालीन संकेत है जिसका उपयोग हवाई जहाज,जहाजों और किसी भी वहां में गंभीर खतरे के दौरान किया जाता है,पायलट ने एयर ट्रेफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे कॉल किया था | जब कोई हवाई जहाज गंभीर खतरें में हो और तत्काल सहायता की आवश्यकता हो |यह मेडे कॉल दिखता है की पायलट के आखिरी पलों तक विमान को बचाने या कम से कम ATC को स्तिथि से अवगत कराने का प्रयास किया था |