PM Kisan Yojana:’पीएम किसान सम्मान निधि : समृद्ध किसान, विकसित भारत
वाराणसी से माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत 20,500 करोड़ रूपये से अधिक की राशि देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक पात्र अन्नदाताओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से अंतरित की गई। राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1600 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई है।
PM Kisan Yojana : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी ने X पे लिखा यह अभूतपूर्व पहल किसानों की आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता और किसान कल्याण के प्रति समर्पण को दर्शाता है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्धेश्य
PM Kisan Yojana :’पीएम किसान सम्मान निधि : यह योजना का उद्धेश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है | इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रूपये तीन किस्तों में दिए जातें हैं, हर चार महीने में 2000 रुपये की राशि DBT के माध्यम से किसानों के खातों में जमा किया जाता है |
02 अगस्त 2025 : वाराणसी से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
PM Kisan Yojana : वाराणसी से माननीय प्रधानमंत्री जी ने देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक पात्र अन्नदाताओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से 2000 रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातो में भेजी गई |
जल्द करें ये काम ,वरना नहीं आएंगे पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे
- PM Kisan Yojana : पीएम किसान eKYC चेक करे- पीएम-किसान वेबसाइड पर जाएं ‘eKYC’ पर क्लिक करें,और अपना पीएम-किसान eKYC स्टेट्स तुरंत जांचने के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें | ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ,आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा |
- आधार को बैंक से लिंक करवाये- किसान का जो बैंक खाता नंबर ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के अंदर जुड़ा हुआ है उस बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा,उसके लिए किसान अपनी बैंक की शाखा पे जाके आधार कार्ड से अपने बैंक खाता संख्या को लिंक करवाना होता है |
संबंधित खबरें :- PM मोदी का बयान ‘दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत’, ट्रंप की ‘डेड इकोनॉमी’ वाली टिप्पणी का दिया जवाब |
PM Kisan Beneficiary List कैसे देखें
PM Kisan Yojana : अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त प्राप्त करना चाहते हैं, और उससे पहले जानना चाहते हैं, कि आपका नाम PM Kisan List में है या नहीं, तो आप इसे बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आइये, लाभार्थी सूची जांचने की प्रक्रिया जानते हैं..
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
farmer corner पर क्लिक करें. नया पेज ओपन होगा.
यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
एक फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें.
सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी.
लिस्ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे.
अगर आपका नाम इस सूची में नहीं है, तो आप PM किसान हेल्पलाइन पर संपर्क करके इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.
किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.